एसएसबी के जवानों ने साइकिल से निकाली तिरंगा यात्रा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-वरिष्ठ पत्रकार-संजय गुप्ता-महराजगंज-
एसएसबी के जवानों ने साइकिल से निकाली तिरंगा यात्रा-
गोरखपुर से पनियरा-कैम्पियरगंज होते हुए वापस गोरखपुर पहुँची यात्रा-
दुर्गा मंदिर चौराहे पर ब्यापारियों ने जवानों का किया स्वागत
पनियरा-
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को एसएसबी के अधिकारियों की अगुवाई में एसएसबी के जवानों ने गोरखपुर से साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली ।तिरंगा यात्रा लगभग 9 बजे पनियरा स्थित पनियरा इंटर कालेज मन्नान खां विद्यालय पर पहुँची जहां विद्यालय के प्रबन्धक आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने जवानों का स्वागत किया फिर वहां से तिरंगा यात्रा दुर्गा मंदिर चौराहे पर पहुँची जहां कस्बे के ब्यापारियों ने गर्मजोशी से जवानों का स्वागत किया ।उक्त यात्रा गोरखपुर से चलकर पनियरा होते हुए मुजुरी,कैम्पियरगंज बाया गोरखपुर पहुचेगी जो लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी ।
पनियरा के दुर्गा मंदिर चौराहे पर एसएसबी के अधिकारियों ने अपनी ओर से तिरंगा झंडा भी लोगो मे वितरित किया और तिरंगे के महत्व के बारे में लोगो को बताते हुए हर घर तिरंगा के बावत जसगरुक किया
उक्त यात्रा में प्रमुख रूप से डीआईजी आरटीसी रजनीश लांबा,डीआईजी सेक्टर महेश कुमार,डीआईजी मेडिकल एबी दास सहित भारी संख्या में जवान शामिल हुए ।दुर्गा मंदिर चौराहे पर जवानों का स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से ई आकाश जायसवाल, सच्चिदानन्द पासवान,राजेश पाल,असलम अंसारी,अख्तर खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।