सपा युवजन विस कार्यकारिणी का पनियरा में गठन सम्पन्न,संदीप यादव बने पनियरा युवजन सभा अध्यक्ष-
1 min read रिपोर्ट-संजय गुप्ता महराजगंज-
विज्ञापन या किसी भी प्रचार-प्रसार (संबंधित) के लिए हमारे चैनल से तत्काल जुड़े-संपर्क नंबर-9695646163
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा में सपा युवजन सभा विस की कार्यकारिणी का गठन संपन्न हुआ-
समाजवादी पार्टी के युवाजन सभाविस के जिला अध्यक्ष अमरजीत सहानी ने बैठक कर पनियरा विधानसभा में युवजन सभा का कार्यकारिणी का गठन कर विस्तार किया जिसमें पनियरा विधानसभा का कार्यभार सर्वसम्मति से बैठक कर संदीप यादव को युवजन सभा विधानसभाअध्यक्ष पद के लिए चुना गया इसके अलावा उपाध्यक्ष विक्रम,गुड्डू यादव,
बेचन यादव,गौतम विश्वकर्मा,अमरजीत सिंह,अरविंद पटेल,राम नगीना यादव,फिरोज खान,अहमद अली,सर्वेश वर्मा,पंकज गिरी,मनीष सिंह,शामिल है पनियरा विधानसभा क्षेत्र के परतावल घुघूली विकासखंड युवा जन कार्यकारिणी का गठन हो गया है नवगठित कार्यकारिणी का सभी पदाधिकारियों को सपा नेत्री श्रीमती सुमन ओझा एवं विशाल ओझा पुष्पेंद्र यादव श्याम सुंदर वर्मा सहित एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने नवगठित कारण कारिणी के पदाधिकारियों को बधाई दिया-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महाराजगंज-