आज के छात्र-छात्राएं देश के भविष्य-पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
मन्नान खां विद्यालय में बोले विधायक:बच्चो के कंधों पर होता है देश का भविष्य-
पनियरा (महराजगंज )15 अगस्त आज़ादी महोत्सव-हर घर तिरंगा अभियान-
बच्चो के कंधों पर देश का भविष्य होता है.आज जो बच्चे हैं वही कल बड़े होकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
ये बाते सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पनियरा इंटर कालेज मन्नान खां विद्यालय में बतौर मुख्यअतिथि व पनियरा के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने विद्यालय में मौजूद छात्र /छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब पूरे देश मे अमृत महोत्सव के रूप में बनाया जा रहा है ।उन्होंने स्वतन्त्रा दिवस पर विस्तार से छात्र/छत्राओ को बताते हुए देश के प्रति जिम्मेदारियों को भी बताया ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से कार्यक्रम के रूप रेखा तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले गणमान्य-
विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख पनियरा व प्रमुख संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल,भाजपा नेता उमेश चन्द्र जायसवाल,विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खां,प्रधानाचार्य आफताब आलम खां,विधायक प्रतिनिधि नन्दू दुबे,हाजी वासिउल्लाह खां,संजय निषाद,रमजान अंसारी,चंदू प्रजापति,गोबरी,शैलेश पाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे ।कार्यक्रम में पनियरा के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह,प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल,भाजपा नेता उमेश चन्द्र जायसवाल को स सहसम्मान कर बैज लगाने के बाद अंग वस्त्र देते हुए स्मृति चिन्ह विद्यालय की ओर से भेंट किया गया-
निकली प्रभातफेरी-
कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व व झंडारोहण के बाद विद्यालय के छात्र/छत्राओ द्वारा राष्ट्र हित मे रैली निकाली गई जो पनियरा कस्बा होते हुए बसडीला तक गयी-
प्रभातरैली में डीजे में राष्ट्रीय गीतों की धुन,देश भक्ति नारो,दो गाड़ियों पर बनी झांकी व सबसे आगे-आगे दो घोड़ो पर सवार छात्रों का दृश्य आकर्षण का केन्द्र बना रहा-कस्बे में जो जहाँ दिखा प्रभातफेरी के साथ सेल्फी या विडिओ बना रहे थे लोग प्रभातफेरी की शानदार ब्यवस्था से कस्बे के लोगों ने विद्यालय प्रबंधन व शिक्षको की तारीफ किया ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-