संपूर्ण समाधान दिवस में आए 400 मामले,90 निस्तारित-
1 min readसंपूर्ण समाधान दिवस–
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज ब्यूरो-संपूर्ण समाधान दिवस में आए 400 मामले 90 निस्तारित-
शिकायत आते ही तत्काल एक्शन मे दिखे एडिशनल कमीश्नर हरिओम शर्मा-
जिले के सभी चार तहसील सभागारों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें दर्ज कराए गए कुल 400 शिकायतों में से जहां 90 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया,वहीं शेष 310 मामलों के निस्तारण के लिए विभागीय जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया।
सदर तहसील सभागार में एडिशनल कमीश्नर हरिओम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 मामले आए,जिसमें से 25 का मौके पर निस्तारण किया गया,जबकि शेष मामलों को एडिशनल कमीश्नर ने निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने का निर्देश विभागीय जिम्मेदारों को दिया गया। उन्होंने विभागीय जिम्मेदारों से कहा कि समाधान दिवस के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए
सदर तहसील मे उपजिलाअधिकारी सदर मो.जसीम ने मौके पर फरियादियो की समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द विभागीय जिम्मेदारो को समस़्याओ को निस्तारित करने का आदेश दिया
उपजिलाअधिकारी मो.जसीम ने कहा कि ऐसा किए जाने से जहां आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी, वहीं पीड़ितों को अनावश्यक भटकना नहीं पड़ेगा-
इस दौरान सदर तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार,कानूनगो,लेखपाल,एसओ,सहित तमाम विभागीय अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-