माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ समापन-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ समापन-
सीनियर बालक में रमाशंकर सिंह इ.का.व बालिका मन्नान खाँ विद्यालय रहा विजेता-जूनियर बालक में स.इ.का.इलाहाबाद व बालिका में महराजगंज इ.का.रहा विजेता-
पनियरा (महराजगंज) 26 अगस्त-
स्थानीय पनियरा इ.का.मन्नान खाँ विद्यालय पर माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के बालक/बालिका, सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग की लगभग एक दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में रमाशंकर सिंह इ.का.बैजूडेहरा व बालिका वर्ग में पनियरा इ.का.मन्नान खॉ विद्यालय की बालिकाएं विजेता रहीं ।इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग में सरस्वती देवी इ.का.इलाहाबाद तथा बालिका वर्ग में महराजगंज इ.का.महराजगंज की छात्राएं विजेता रहीं।
इसी प्रकार जूनियर बालक बालिका व सीनियर बालक वर्ग तीनों में मेजबान पनियरा इ.का. मन्नान खाँ विद्यालय की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में रमाशंकर सिंह इ.का.बैजूडेहरा व पनियरा इ.का.पनियरा के बीच खेला गया।
इसमें बैजूडेहरा की टीम 15-13 के अंतर से विजेता बनी। जूनियर बालक वर्ग में फाइनल मैच मे सरस्वती देवी इ.का.इलाहबाद व महराजगंज इ.का. महराजगंज के बीच खेला गया। इसमें इलाहाबाद ने3-2 के अंतर से जीत दर्ज किया। जूनियर बालिका वर्ग में महराजगंज इ.का.व पनियरा इ.का.के बीच खेला गया। इसमें पनियरा इ.का.
10-9 के अंतर से जीत दर्ज किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व प्रतिनिधि काशीनाथ सिंह रहे। समापन अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में बलराम उपाध्याय,शरीफ खाँ सहित तमाम विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खॉ व प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ ने विजेता तथा उप विजेता टीमों को शील्ड व व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़/पनियरा-महराजगंज-