निपुण भारत मिशन के एक अंतर्गत बीईओ एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय बैठक संपन्न-
1 min readमहराजगंज-पनियरा-
निपुण भारत मिशन के एक अंतर्गत बीईओ एवम् प्रधानाअध्यापको की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई
निपुण भारत मिशन के विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर मो. जसीम रहे ।प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान प्रथम बैच के 100 शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक योजना के बारे में बताया गया।
एसडीएम मो.जसीम ने कहा कि निपुण भारत मिशन योजना एक अभियान है जो कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए अति उपयोगी है। इससे बच्चों की भाषा,गणित का ज्ञान बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करने में उचित भूमिका का निर्वहन करेगी।
एसडीएम सदर ने कहा कि सभी के सहयोग से ही निपुण भारत के लक्ष्य को समय प्राप्त किया जा सकता है। स्कूल रेडिनेश एवं विद्या प्रवेश कार्यक्रम को सभी स्कूलों में प्रमुखता से लागू कराए जाएं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-