अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच महराजगंज की बैठक एस.आर.एसडी पब्लिक स्कूल मुजुरी महाराजगंज में हुई संपन्न-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
आज दिनांक 25/07/2021 दिन रविवार को डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच महाराजगंज की बैठक एस.आर.एसडी पब्लिक स्कूल मुजुरी महाराजगंज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता श्री रामसिकिल ने किया सभा में मुख्य अतिथि श्री बृजराज प्रसाद,श्री राकेश चंद राना,रामदरश,अरुण पासी,हीरामन पासी,तथा जिला संयोजक महाराजगंज श्री अखिलेश सरोज के उपस्थिति में महाराजगंज जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसने श्री मदन गोपाल जी को जिला अध्यक्ष श्री ओमकार पासवान जी को कोषाध्यक्ष श्री परमहंस जी को उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनित किया गया बैठक में आज के सामाजिक,राजनैतिक, शैक्षणिक परिवेश पर भी चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रुप से श्री हरीलाल,जीत बहादुर,रोहित,रविंद्र पासवान,नारद,राम बुझारत,सच्चिदानंद,विकास,रामवृक्ष,संतराम,शंभू प्रसाद, प्रहलाद,केशव प्रसाद व श्रीमती किरन देवी आदि लोग उपस्थित रहे-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पंनियरा-महराजगंज-