वैश्विक महामारी पर आधारित बनी फिल्म सब के लिए प्रेरणादायक-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
दिनांक-09/09/2020
वैश्विक महामारी पर आधारित फिल्म सब के लिए प्रेरणादायक-निर्देशक उमर खान-
गोरखपुर दूरदर्शन के निर्देशन में बनी एक ऐसी अनकही अनसुनी कहानी जिसने कोविड-19 पर आधारित एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसको कोविड-19 हो जाता है और जो भागम भाग की इस दौड़ में और सरकारी तंत्र के अभाव में गांव से शहरों की ओर रुख करता है और पहली लहर के बाद दूसरी लहर के पूर्व गांव के लोग अपने पालन पोषण के लिए शहरों की ओर जाते हैं उसी कड़ी में इस बच्चे को कोविड-19 होता है और उसकी मृत्यु हो जाती है उसके ऊपर आधारित यह एक मार्मिक फिल्म है यह जानकारी सहायक निर्देशक विकास सिंह ने दी निर्देशक उमर खान ने कहा कि वैश्विक महामारी पर आधारित यह फिल्म सबके लिए प्रेरणादायक है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस फिल्म में अभिनय मुख्य रूप अभिनय अभिनेता गजेंद्र त्रिपाठी और अभिनेत्री प्रियंका चौधरी ने किया है
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-