विजन एकेडमी के द्वारा संचालित प्ले वे स्कूल*”किड्स जू”में प्रतिभाग कर बच्चों ने दिखाया हुनर-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
विजन एकेडमी के द्वारा संचालित प्ले वे स्कूल*”किड्स जू”*के नन्हे बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी के अंतर्गत अपना हुनर दिखाया। नन्हे बच्चों ने आज बैलून एलिफैंट कार्ड एक्टिविटी में अपने शिक्षिकाओ के मदद से अपने हाथों से क्राफ्ट बनाया। कुछ बच्चों ने इसे केवल निर्देशों को सुनकर ही बना लिया तो कुछ का सहयोग करना पड़ा।बच्चों ने इसे खूब इंजॉय किया।इस क्राफ्ट एक्टिविटी में इलमा खान को प्रथम,आशवी यादव द्वितीय और रचित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सौम्या प्रजापति,राजवीर शाही,मायरा खान और आरुष बघेल के क्राफ्ट भी काफी आकर्षक रहे। शिक्षिका अंशिका कसौधन और सन्ध्या शर्मा द्वारा ये एक्टिविटी अर्धवार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन आयोजित की गई थी।
बच्चों के समग्र विकास के लिए विद्यालय परिवार द्वारा ऐसे सृजनात्मक और रचनात्मक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहते है। विद्यालय के सह प्रबंधक विभव श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की एक्टीविटी में सहभाग करने से बच्चों में पढ़ाई के साथ सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों के विकास की भावना बढ़ती है।बच्चे आपस में प्रतिस्पर्धा और परस्पर सहयोग की भावना के साथ निरन्तर कुछ नया सीखने व करने का प्रयास करते है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-