महराजगंज महोत्सव में सुरक्षा होगी चाक-चौबंद-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-
ड्रोन कैमरे से विशेष निगरानी करेगी महराजगंज पुलिस। महराजगंज महोत्सव में सुरक्षा होगी चाक-चौबंद।
रफ्तार इंडिया न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट (कृपा शंकर योगी)
महराजगंज- कल से शुरू हो रहे महराजगंज महोत्सव में सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरे सहित 4 सीओ 20 इंस्पेक्टर और 100 सब इंस्पेक्टर को सुरक्षा में लगाई गई है, इसके अलावा महराजगंज महोत्सव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
महोत्सव स्थल पर एक थाना वह 7 स्थाई पुलिस चौकी स्थापित होंगी।
महराजगंज महोत्सव में एक थाना और 7 पुलिस चौकी भी बनाई गई है जिसमें 2 ट्रैफिक पुलिस की चौकी होगी मुख्य प्रवेश द्वार वीवीआइपी द्वार, सीएमओ कार्यालय तथा मंच के समीप एक एक पुलिस चौकी रहेगी इसमें से एक महिला पुलिस चौकी होगी। मऊपाकड़ वह नगर तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस की एक एक चौकी रहेगी महोत्सव स्थल पर एंटी रोमियो टीम की भी मौजूदगी रहेगी। सिविल ड्रेस में भी मौजूद रहेगी पुलिस।
महराजगंज महोत्सव का शुभारंभ शनिवार से हो रहा है 3 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कई दिग्गज नेता और अधिकारी शामिल होंगे। हर दिन किसी न किसी बड़े कलाकार का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाना है ऐसे में महोत्सव में होने वाली भीड़ को लेकर एसपी डॉ कौस्तुंभ ने सुरक्षाबलों को तैनात करने का निर्देश दिया है। पूरा महोत्सव परिसर जहां सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगी। महोत्सव में सिविल ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। ड्रोन कैमरे से भी रखी जाएगी निगरानी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-