आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों समेत बालिका की मौत-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-
आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों समेत बालिका की मौत-
परिवार में पसरा मातम-
संवाददाता नईम अहमद सीतापुर-
सीतापुर-पूरा मामला जनपद सीतापुर के पहला का है जहां पर रविवार को तेज बारिश के चलते आकाशी बिजली भी आसमान में दिखाई दी। जहां पर एक मासूम बच्ची की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
आवश्यक है तेज़ तर्रार(पत्रकार)प्रतिनिधि की-
अनुभवी पत्रकार को बरियता-9695646163-
जानकारी के मुताबिक बता दें कि रविवार को हो रही रिमझिम-रिमझिम बारिश की वजह से आकाशीय बिजली तड़कने लगी। तभी वहां पर मौजूद महक अपनी बकरियां चरा रही थी अचानक बिजली गिरने से महक व उसकी बकरियों की मौत हो गई जानकारी मिलने पर परिजनों के दिलों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। रविवार को विनोद कुमार निवासी ग्राम अतरौली की 11 वर्षीय पुत्री महक गांव के बाहर कुबेर कोल्ड स्टोरेज के पीछे बकरियां चराने के लिए गई थी-
इसी बीच अचानक बारिश होने लगी और बालिका आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई आनन फानन में उसे परिजन सी एच सी महमूदाबाद लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्य तथा उपजिलाधिकारी मिथलेश त्रिपाठी,कानूनगो रमाकांत अवस्थी और लेखपाल सुशील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-