नगर सहकारी बैंक में ग्राहकों को दी गई योजनाओं की जानकारी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
नगर सहकारी बैंक में ग्राहकों को दी गई योजनाओं की जानकारी-
ग्राहक की हर समस्या का बैंक तुरंत करेगा निस्तारण-राकेश कुमार श्रीवास्तव-
परतावल/महराजगंज जनपद के सिसवा मुंशी स्थित नगर सहकारी बैंक के शाखा में सचिव /महाप्रबंध विनय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर ग्राहक एवं व्यवसायियों की एक आवश्यक बैठक बैंक के आरएम राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व की गई।इस बैठक का उद्देश्य बैंक के समस्त योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और ग्राहक के साथ आपसी तालमेल बिठाने के लिए किया गया आरएम ने कहा कि ग्राहक गोष्ठी का उद्देश्य बैंक के समस्त स्किमों को आम जनता तक पहुंचाना है ताकि बैंक के योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी हो सके साथ ही साथ बैंक सम्बंधी समस्यों का त्वरित निस्तारण किया जाय और इसका लाभ आम ग्राहक ले सके। उन्होंने बैंक के विभिन्न योजनाओं केबारे में उपस्थित ग्राहकों एवं व्यवसायियों को बताया और लोगो से अपील करते हुए आ आरएम राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप हमारे बैंक से जुडे और अन्य लोगो को भी जोड़े अगर बैंक के कर्मचारियों द्वारा की किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार या काम में लापरवाही किया जाए तो तत्काल हमारे नंबर पर आप संपर्क करें हम कोशिश करेंगे कि आपकी समस्या का तुरंत समाधान हो जाए। इस दौरान क्षेत्र के सम्मानित जनता के साथ शाखा प्रबंधक महबूब आलम, डा. रामकृपाल, सुमित वर्मा,असगर अली,नवाब हुसैन,अदालत हुसैन, सुरेन्द्र वर्मा,नासिर हुसैन,संतोष,प्रधान अकरम,
कमाल सर , इकबालअहमद,नियाजुल्लाह,अकरम खान, शिवेंद्र वर्मा,पप्पू मद्धेशिया, प्रधान दिनेश,अनुज पटेल,मिर्जा बेग तबरेज,जमीलुल कमर ,ओम प्रकाश,शर्मा जैनेंद्र पटेल, संगम भारती, विधुतमा पटेल,सुरेश यादव व बैंक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-