पटिया मोहल्ला वार्ड नंबर 28 में नालियों की सफाई नहीं,बदबू से संक्रमण के बढ़े ख़तरे-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-
ब्युरो रिपोर्ट-नईम अहमद-
पटिया मोहल्ला वार्ड नंबर 28 में नालियों की सफाई नहीं, बदबू से वार्डवासी हो रहे परेशान-
सीतापुर।नगर में स्वचछता का दावा खोखला साबित हो रहा है प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते शहर में चारों ओर गंदगी फैली हुई है शहर के 28 वार्ड में कोई ऐसा नाला या नाली नहीं जहां कचरा नहीं फैला हो नियमित साफ-सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं है नगर के प्रत्येक वार्ड में पानी निकासी के लिए नाली बनी है पर पानी की निकासी नाली से न होकर गलियों से हो रहा है इससे वार्डवासियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है
पालिका प्रशासन के कर्मचारी सफाई में लापरवाही बरत रहे हैं नालियों से बदबू उठने लगी है नालियों की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं किया गया तो बारिश में बीमारी फैल सकती है वार्ड-28 के निवासी समाजसेवी तनवीर आलम का कहना है कि नाली की साफ-सफाई प्रतिदिन नहीं की जा रही है जिससे नाली पूूरी तरह भर जाती है और नाली का पानी सड़क पर बहने लगता है सफाई के नाम पर केवल ऊपर का ही कचरा निकालकर फेंक देते हैं नीचे तक सफाई नहीं की जा रही है इससे नाली जाम हो रही है समाजसेवी तनवीर आलम ने कहा समस्याओं वर्तमान में कुछ नालियां जो पुराने समय से बनी हुई है उनमें उचित निस्तारी में समस्या आ रही है इसी लिए वार्ड की सम्मानित जनता की जैसे जैसे समस्यायों को तनवीर आलम को अवगत करा रही है वो अपने खर्च पर मरम्मत का काम अपने वार्ड में करवा रहे है और इन समस्याओं का जल्द ही समाधान पूरा होगा क्युकी नाली शहर का बहुत बड़ा मुद्दा है इनकी शिकायतें पहले से ही दी जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तनवीर आलम ने कहा जहां-जहां नाली बननी है वहां नालियां क्यों नहीं बनाई जा रही है नालियां बनाने के लिए जो राशि है उसका उपयोग किस मद के लिए किया जा रहा है। यह समस्या आज की नहीं कई सालों की है।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-