महराजगंज-जन शिकायतों के निस्तारण में जिले को मिला प्रथम स्थान-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में महराजगंज जिले को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान एवं सदर तहसील महराजगंज को भी पूरे प्रदेश मे मिला प्रथम स्थान-
महराजगंज जन शिकायतों के निस्तारण में जिले को मिली बड़ी कामयाबी-
जन शिकायतों के निस्तारण में महराजगंज जिले को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में नवंबर माह में जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला एवं तहसील सदर को भी मिला प्रदेश मे प्रथम स्थान। आईजीआरएस शिकायतों में सीएम हेल्पलाइन,तहसील दिवस, पीजीपोर्टल आदि माध्यमों से मिलने वाली शिकायतें होती हैं। एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने सभी अफसरों को एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए आगे भी पूरे मनोयोग से काम करने की नसीहत दी है।
एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने बताया कि जन शिकायतों के निस्तारण को गंभीरता से लिया जाए। एसडीएम सदर ने बताया कि समय-समय पर हमेशा समीक्षा होती रहती थी और अपेक्षित सुधार ना मिलने पर अगस्त सितंबर माह में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए उनमें चार अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। अधिकारियों कर्मचारियों की मेहनत को इसका श्रेय देते हुए सदर एसडीएम मो.जसीम ने कहा कि जिले को प्रदेश में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए सभी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करता हूं। जून माह में महराजगंज की आईजीआरएस रैंकिंग में 55 वें स्थान पर था और जुलाई माह में जिले की स्थिति छठवें स्थान पर आई और नवंबर माह में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर लिया। पिछड़े जिलों में शुमार महराजगंज के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से इसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़/महराजगंज-