सरफ़िरे आशिक़ ने लकड़ी कटर मशीन से गला रेतकर किया आत्म हत्या,फेसबुक पर वीडियो वायरल-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पुरंदरपुर-महराजगंज-
महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से मंगलवार को सनसनी फैल गई। प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए युवक ने लकड़ी कटर मशीन से अपना गला रेत लिया। इसका फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाया था-
गौरतलब है कि युवक रोजी-रोटी के लिए हैदराबाद कमाने गया हुआ था-गांव की ही एक लड़की से उसका प्रेम संबंध होने की बात बताया जा रहा है। उस लड़की की शादी किसी अन्य जगह पर तय हो गई है।
और लड़के का नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दी थी और बीते एक सप्ताह से सिर्फ़ लड़के के फोन करने पर गाली देने की बात वीडियो में लड़के द्वारा दोषरोपन में बताया जा रहा है-
जब उसने फेसबुक पर एक पोस्ट किया।
कि पोस्ट में गला रेतते हुए वीडियो,लड़की का नाम पता और कई पोस्ट शामिल है। वीडियो-फोटो के साथ यह पोस्ट वायरल हो रही है लेकिन इस मामले में कोई कुछ खुलकर नहीं बोल रहा है। पुलिस भी ऐसे किसी मामले से अनभिज्ञता जता रही है।
वही इस मामले में एसओ पुरंदपुर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी मामला साफ़ नही हो पाया है जैसे ही मामले की जांच में हम लोग जुटे हुए हैं-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-