महराजगंज-अग्निवीर की भर्ती देख घर लौट रहे सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट पत्रकार-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
गोरखपुर से टेंपो में सवार होकर घर लौट रहे थे मंसूरगंज के,अग्निवीर के लाल-
गोरखपुर के विशुनपुर-मारवाड़ी कोटी के पास बड़ा हुआ हादसा-
अनियंत्रित डीसीएम ने मारी ज़ोरदार टक्कर-टेम्पू के उड़े परखच्चे मंसूरगंज निवासी शैलेश की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत-
साथी चार लोगों की हालत गंभीर-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा महराजगंज-
महराजगंज-बीते रविवार को पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज के अग्निवीर की भर्ती देखकर अयोध्या से घर लौट रहे पांच युवकों ने गोरखपुर पहुंचने के बाद टेंपो से घर आते समय अनियंत्रित डीसीएम ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई-
बाकी चार लोग बुरी तरह घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस एवं पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवकों की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया-जिनका इलाज गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है सूचना पाने के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-