चोरों के हौसले बुलंद,लगातार हो रही सिधौली क्षेत्र में चोरियां-
1 min readब्युरो-प्रभारी-नईम अहमद-सीतापुर-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-
चोरों के हौसले बुलंद लगातार हो रही सिधौली क्षेत्र में चोरियां-
सिधौली सीतापुर।कोतवाली के कुँवरगड्डी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न होने से तथा चोरों न पकड़े जाने से ग्रामीणों मे चोरी का भय बना रहता है। इन दिनों चोरी की बढ़ती चोरी की बढ़ती वारदातों ने आम लोगों को दहशत में डाल दिया है। लेकिन आरोपी गिरफ्त से बाहर है। रविवार की रात बेखौफ चोरों ने बार फिर 3 घरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नगदी व जेवर पार कर दिये। मामला कोतवाली सिधौली अंतर्गत ग्राम सीरपुरवा मजरे अलोइया का है। चोरों ने वर्तमान प्रधान सहित तीन घरों को निशाना बनाया।
पीड़ित
प्रधान नन्दराम ने बताया कि बीती रात चोर उनके भतीजे रंजीत के घर के पीछे सेंध लगाकर घर मे घुस गए, और घर मे रखे 35 हजार रु नकद व लगभग 50 हजार कीमत के सोने व चांदी के गहने ले गए। रंजीत के घर से ही चोर प्रधान के घर मे भी उतर गए, उन्होंने बताया उनके घर से 2 सोने की अंगूठी व 18 हजार रु नकद चोर चोरी कर ले गए। पड़ोस में संजय के घर में भी दीवाल के सहारे उतर गए व वहां भी सोने की झुमकी व माला सहित 20 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों का आतंक इस कदर है कि अभी बीती 23 नवम्बर की रात में भी चोरों ने पड़ोस के गांव नयापुरवा में 2 घरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये कीमत के गहने पार कर दिए थे। इससे पहले बीती 30 अप्रैल 2022 को भी चोरों ने वर्तमान प्रधान के घर को निशाना बनाते हुए हजारों रु.की नकदी व जेवर पार कर दिए।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-