कैम्पियरगंज पुलिस ने छेड़खानी व पाक्सो आरोपी को किया गिरफ्तार-
1 min readकैम्पियरगंज पुलिस ने छेड़खानी व पाक्सो आरोपी को किया गिरफ्तार।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-
रिपोर्टर-राममणी चौरसिया-
गोरखपुर कैम्पियरगंज पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के विशुनपुर टोला चकदहा निवासी रामविलास पुत्र सोमई यादव को मुखवीर की सूचना पर विशुनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक छेड़खानी एवं मारपीट के मामले में स्थानीय थाने पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 532/2022 धारा 323,354,452,506,7/8 पाक्सो एक्ट में पुलिस को आरोपी की तलाश थी जिसे आज मंगलवार को मुखवीर की सूचना पर दिन में विशुनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी रामविलास को न्यायालय भेजा गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस एस आई राकेश कुमार सिंह,करमैनी चौकी प्रभारी प्रभात सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-