अम्बेडकर नगर पुलिस की बर्बरता,दलित युवक को पिट-पिट कर मारने का लगा गम्भीर आरोप-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-अम्बेडकर-यूपी.-
डेस्क-रिपोर्ट-लखनऊ-
अम्बेडकर नगर में टांडा थाना की पुलिस पर एक दलित युवक की पिटाई से मौत का आरोप लगा है.युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने थाने के दलाल के माध्यम से 32 हजार रुपए भी लिए.उधर पुलिस ने आरोपों से इंकार कर युवक का चालान करने की बात कही है-
पुलिस ने पिटाई के आरोपों से किया इनकार-
<img src="http://www.raftaarindianews.com/wp-content/uploads/2022/12/dalit-youth-murder.jpg" alt="" width="480" height="360" class="alignnone size-full wp-image-6470" //
पत्नी ने बताया कि उसके पति ने आने के बाद बताया था कि उसको बहुत मारा-पीटा गया था.परिजनों ने इस मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है.फिलहाल आरोपो के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है.हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया है.पुलिस ने इस सम्बंध में ट्वीट पर अपनी सफाई देते हुए पिटाई के आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि एक मुकदमे के सम्बंध में उसे लाया गया था.और उसी दिन उसका चालान कर दिया गया था.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-अम्बेडकर-यूपी-