ठंड में बिछड़ गए 4 साल के बच्चे को गोरखनाथ पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-अमन जायसवाल-गोरखपुर-
ठंड में बिछड़ गए 4 साल के बच्चे को गोरखनाथ पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द-
गोरखपुर:-आज रविवार को जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुमायूंपुर उत्तरी से तकरीबन 11:24 पर एक कॉलर विकाश निवासी जटेपुर उत्तरी हुमायुपुर ने डायल 112 पर सूचना दी की एक बच्चा रेलवे लाइन हड़हवा फाटक पर खड़ा ठंड से काप रहा है,दुर्घटना कभी भी हो सकती है।
इसकी सूचना मिलते ही गोरखनाथ थाना 112 की टीम कांस्टेबल कृष्णा कुमार और होमगार्ड अनिल यादव PRV 3885 ने तत्काल मौके पर पहुँच कर बच्चे को रेलवे लाइन से दूर हटा कर ठंड से ठिठुर रहे बच्चे को आग जलाकर तपाया और साल ओढ़ाया साथ ही बच्चे को जूता पहनने को दिया।
जब उन्होंने बच्चे के परिजनों का पता लगाया तो यह पता चला कि एक व्यक्ति जिसका नाम सुनील कुमार है उसने किन्हीं पारिवारिक विवाद के कारण नशे की हालत में अपने बच्चे को हड़ाहवा फाटक स्थित रेलवे लाइन के पास छोड़ आया था।
बच्चे के पिता के होश में ना होने के कारण बच्चे को उसके मामा जागेश्वर पासी को सुपर्द किया गया। साथ ही यह हिदायत दी कि आगे से ऐसी कोई गलती न करें।
रिपोर्ट-अमन जयसवाल-गोरखपुर-