गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज निःशुल्क किडनी जांच शिविर-
1 min readगुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज सोनबरसा बालापार गोरखपुर में निःशुल्क किडनी जांच कैंप एवं स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया-
ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर-
महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में निशुल्क किडनी जांच एवं स्वास्थ्य मेले का कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई।
सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 1:00 बजे तक डॉक्टरों की विशेष टीम के द्वारा लोगों को निशुल्क जांच कर उनको तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान कैंप में आए हुए-
895 मरीजों की जांच कर डॉक्टरों की टीम द्वारा उनको दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।
उत्तर प्रदेश के जाने-माने किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धैर्य प्रकाश प्रजापति द्वारा किडनी से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों की जांच की गई। बातचीत के दौरान डॉक्टर धैर्य प्रकाश प्रजापति ने बताया कि गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में मरीजों की इलाज एवं जांच की सुविधा है लोग आकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए डॉक्टर ने बताया कि किडनी संबंधित बीमारियां,प्रसूति संबंधित रोग,नवजात शिशु एवं बालको संबंधित रोग, छाती संबंधित रोग,त्वचा संबंधित रोग,सही तमाम अन्य बीमारियों के जांच एवं इलाज किया जा रहा है। इस दौरान गणमान्य चिकित्सकगढ़,डॉक्टर अभिजीत, डॉक्टर केके रेड्डी,डॉ राजीव शाही,डॉ.अलका वर्मा,डॉ.रेनू गुप्ता (आई सर्जन),डॉ पवन कुमार,डॉ.प्रदीप कुशवाहा प्रबंधक के मिश्रा सहित तमाम मेडिकल के कर्मचारी एवं स्टाफ मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-