सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण फ़ैलाने वालों पर होंगी सख़्त कार्यवाही-एसडीएम-मो.जसीम
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज-चैनल-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-पत्रकार-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
मुजुरी टैक्सी स्टैंड को चिंहित कर टैक्सी चालकों सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर सदर एसडीएम ने दिए कड़े दिशा निर्देश-
यातायात नियमों एवं सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण फ़ैलाने वालों पर होंगी सख़्त क़ानूनी कार्यवाही-एसडीएम-मो.जसीम-
अवैध रूप से टैक्सी चालकों के झुझारु रवैय्या को देखते हुए अवैध टैक्सी स्टैंड को सुचारू रूप से संचालित कराने व अवैध टैक्सी को रोके जाने को लेकर एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने दिए कड़े दिशा निर्देश-
सदर एसडीएम मो.जसीम एवं खंड विकास अधिकारी डॉ.शुशान्त सिंह व एसएचओ पनियरा स्वत्रंतदेव सिंह की संयुक्त टीम ने मनमाने ढंग से संचालित हो रहे टैक्सी स्टैंडों का निरीक्षण कर टैक्सी ड्राइवरों एवं सड़क किनारे अवैध फ़ल बिक्रेता आदि अतिक्रमण करने वालों को सख़्त दिशा निर्देश दिया-
महराजगंज-डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर वैध टैक्सी स्टैंड को सुचारू रूप से संचालित कराने व अवैध टैक्सी को रोके जाने को लेकर एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम व एसओ पनियरा,एवं खण्ड विकास अधिकारी डॉ.शुशान्त सिंह ने मुजुरी में टैक्सी स्टैंड का किया निरीक्षण-
मंजूरी ग्रामीण बैंक बड़ौदा(मरजिंग)बैंक के मैंनेजर से अवैध रूप से बैंक के सामने खड़ी वाहनों को न खड़ा करने देने का निर्देश दिए-
इस दौरान तय हुआ कि मुजुरी का टैक्सी स्टैंड अम्बेडकर पार्क के पास(अंदर)ख़ाली स्थान के पास संचालित होगा-एसडीएम सदर-
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कोई भी अवैध टैक्सी स्टैंड नहीं चलेगा। यात्रियों से निर्धारित किराया ही लिया जाएगा। टैक्सी चालकों से अवैध वसूली करने पर जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह भी निर्देश दिया कियात्रियों से उलझने/झगड़ाया मारपीट की शिकायत पर तत्काल क़ानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी-
मुख्य सड़क पर अतिक्रमण व जाम नहीं होना चाहिए। इस दौरान इंस्पेक्टर स्वत्रंतदेव सिंह,मुजुरी चौकी प्रभारी सँयुक्त टीम चौकी,भाजपा नेता अमरनाथ मौर्य सहित आदि लोग मौक़े पर उपस्थित रहें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-