युवक के साथ बेवजह मारपीट करने का चौकी इंचार्ज मुजुरी पर लगा गंभीर आरोप-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
ब्युरो-रिपोर्ट-वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार-गणेश प्रसाद-महराजगंज-
महराजगंज-मुजुरी चौकी प्रभारी नीरज यादव के ऊपर वेवजह पूर्व ग्राम प्रधान के भाई के पुत्र को मारने-पीटने व धनउगाही के लिए पुलिसिया उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप-
महराजगंज-पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी पूर्व ग्राम प्रधान के भाई के पुत्र रामदौड़ निषाद ने पुलिस चौकी प्रभारी इंचार्ज के विरुद्ध एक शिकायतीपत्र पुलिस अधीक्षक महराजगंज को सौंपा-
जिसमें उन्होंने लिखा कि दिनांक 6/1/2023 को सायं तकरीबन 5 बजे के समय हमारे घर चौकी इंचार्ज मुजुरी नीरज यादव अपने दल बल के साथ पुलिस लेकर आए और हमारी स्पेलन्ड मोटरसाइकिल गाड़ी संख्याUP56M1049 जो मेरे भाई के नाम पंजीकृत हैं उसको चोरी की गाड़ी बताकर मेरे भाई को घर से कॉलर पकड़ घर से बाहर मारपीट करते हुए घर की महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे घर के कुछ लोगों द्वारा कारण पूछने व छोड़ने की गुजारिश किए तो चौकी इंचार्ज मुजुरी द्वारा छोड़ने के एवज में मोटे रुपए की मांग किए और पैसा नहीं देने पर हमारे लड़के को मारते-पीटते पुलिस चौकी पर ले गये रास्ते बीच-बीच में रोककर मारें और अन्दर बन्द कर पुलिसिया जुर्म किया।
इस पुलिसिया कृत्य से क्षुब्ध होकर आज शनिवार को पीड़ित परिवार एसपी महरजगंज को चौकी इंचार्ज के ख़िलाफ़ शिकायती पत्र दिया-
घटनाक्रम के सम्बंध में भाकियू के क्षेत्रीय नेता राम अशीष जिला महासचिव महराजगंज भारतीय किसान यूनियन को भी पीड़ित परिवार पत्र देकर चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्यवाही करवाने का अनुरोध किया है।
जिसको संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही नही होने पर विशाल धरना प्रदर्शन करने कि बात भाकियू नेता ने कहा है।
इस संबंध में भाकियू महासचिव रामाशीष ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़ को बताया कि पीड़ित का आरोप सही लग रहा है ऐसी कृत्य क्षेत्रीय पुलिस के लिए अशोभनिय है-
पुलिस जनता को गस्त कर सुरक्षा का एहसास दिलाने का काम करती है लेकिन कुछ मगरमच्छ पुलिस वालों की वजह से पूरे पुलिस विभाग का सर नीचे की तरफ़ झुका नजर आता है-
इस पूरे मामले में जब रफ़्तार इंडिया न्यूज़ चैनल संवाददाता द्वारा थाना प्रभारी स्वत्रंतदेव सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नही है अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो विधिक अति सीघ्र जांच कर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
अब देखना यब दिलचस्प होगा कि क्या मुजुरी चौकी प्रभारी द्वारा बेवजह मारपीट करने में क्यों इतनी उतावले दिखे-?
क्या वह पीड़ित व्यक्ति पुलिस की नज़र में गाड़ी चोर है या नही कबतक सिद्ध करने में सफ़लता प्राप्त कर पाती है मुजुरी पुलिस-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-