33 हज़ार बोल्टेज का लटका खंभा,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा-परतावल विद्दुत उपकेंद्र मौन-
1 min read
परतावल,महराजगंज-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-परतावल-महराजगंज/
विधुत उपकेंद्र परतावल के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर जरलहिया में 11हज़ार बोल्ट करंट का भार उठाया हुआ एक खम्भा,लटक कर नीचे आ गया है जिस कारण तार की ऊँचाई खेत से लगभग 2 मीटर की ऊंचाई से भी कम है खेत मे जाने वाले किसान कभी भी विधुत तार की चपेट में आकर बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते है,महदेवा गांव से लक्ष्मी पुर जरलहिया को जोड़ने वाली सड़क से दक्षिण स्थित यह खम्भा,कब नीचे आजाये कुछ कहा नही जा सकता,विधुत विभाग ने यदि ध्यान देकर इस को ठीक नही कराया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है,
रफ्तार इंडिया न्यूज-परतावल-महराजगंज-