मंदिर व मदरसे पर गरीबो के बीच युवा भाजपा नेता ने कम्बल किया वितरित-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-महराजगंज-
मंदिर व मदरसे पर गरीबो के बीच युवा भाजपा नेता ने कम्बल किया वितरित-
पनियरा (महराजगंज)।
बुधवार को स्थानीय पनियरा इंटरमीडिएट कालेज मनन्नान खां विद्यालय के प्रबंधक व युवा भाजपा नेता आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने समाज सेवा की एक अनूठी मिशाल पेश किया ।उन्होंने स्थानीय मदरसा दारुल ओलूम अरबिया हमीदिया अहले सुन्नत पनियरा खास के परिसर में रात्रि निवास कर पड़ने वाले गरीब व असहाय छात्रों के बीच एक ओर जहां कम्बल वितरित किया वही पनियरा खास गांव के शिव मंदिर व रामचन्द्र दास के कुटी के पास सभी धर्म समुदाय के गरीब व असहायों के बीच ठंड को देखते हुए कम्बल वितरित किया ।
इस अवसर पर युवा नेता श्री खान ने कहा कि उनके पिता स्व अब्दुल मन्नान खां ने पनियरा क्षेत्र में 1972 में शिक्षा की जो अलख जगाई थी आज उसको जीवंत रखने के साथ ही साथ महराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्तराजय मंत्री पंकज चौधरी व क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा के नारे सबका साथ सबका विकास को मूर्त रूप देते हुए हिन्दू मुस्लिम सभी जाति धर्मो के बीच मैंने जो कम्बल वितरित किया है यह मेरा सौभाग्य है ।कड़ाके की ठंड में जिसे कम्बल मिला उनका चेहरा खिल उठा ।इस अवसर पर मन्नान खां विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां,मदर्स के प्रबंधक पुत्र अजमेर अंसारी,राम आसिष यादव,औसाफ आलम खां सोनू,राधे निषाद,चन्दू प्रजापति,संजय निषाद,शैलेश,राजित सिंह,गोवर्धन गुप्ता,रमेश गौतम
,
मो रजा,रमजान अंसारी,मौलाना अशरफ अली नूरानी, इकबाल अहमद नूरी,अख्तर अंसारी,नसीम अंसारी,असहद अली अंसारी आदि मौजूद रहे ।