कैम्पियरगंज में गायब महिला व मासूम बच्चे का शव राप्ती नदी से बरामद-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-
कैम्पियरगंज में गायब महिला व मासूम बच्चे का शव राप्ती नदी से बरामद-
कैम्पियरगंज से रिपोर्टर-राममणी चौरसिया-
कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
कैम्पियरगंज के नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के बड़ी कटैया अपने मायके से 35 वर्षीया सरोज चौरसिया अपने आठ माह के बेटे कान्हा को लेकर शनिवार की शाम 3 बजे गायब हो गई थी। जिसका शव एक दिन बाद राप्ती नदी में मेंहदावल थाना क्षेत्र के नौगो गांव के पास से बरामद किया गया। शव को देखने के लिए नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मेंहदावल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-कैम्पियरगंज-