हर्सोल्लास के साथ74वें गणतंत्र दिवस को मनाया गया-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-
रिपोर्ट-राममणि चौरसिया-सरपतहा-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
ग्राम सभा लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतिनिधि भावेश कुमार यादव उर्फ मंटू यादव सरस्वती पूजन वह ध्वजारोहण करके बच्चों को उत्साहित किए साथ में ग्राम सभा के अन्य लोग उपस्थित रहे रामजीत मौर्य वीरेंद्र मौर्य दिनेश जी राम दरस प्रजापति रामअचल सहानी,पति राज गुप्ता,रमेश मौर्य प्रहलाद मोर विद्यालय की समस्त अध्यापक एवं प्रधानाचार्य अध्यापिका सफाई कर्मचारी आंगनबाड़ी भी उपस्थित रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-सरपतहा-कैम्पियरगंज-