हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) के खाद कारखाना में नान एक्जीक्यूटिव के 513 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ़-पूरी जानकारी-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना में नान एक्जीक्यूटिव के 513 पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है। विभिन्न श्रेणियों में होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन अगस्त से ही शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 16 अगस्त है।
एचयूआरएल के अफसरों ने बताया कि तीन लाख से 5.80 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। ज्यादातर पदों के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष है। एचयूआरएल की वेबसाइट www.hurl.net.in पर आवेदन संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
एचयूआरएल ने हेल्पलाइन नंबर – 022-62337904 भी जारी किया है।
ऑनलाइन परीक्षा दो घंटे की होगी। तिथि की घोषणा बाद में होगी।
रोजगार मेले के लिए 10 तक कराएं पंजीकरण-
गोरखपुर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 10 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। निजी क्षेत्र की चार कंपनियां युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी। सहायक निदेशक सेवायोजन रास बिहारी चतुर्वेदी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर कर सकते हैं। न्यूनतम आयुसीमा 19 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष और शैक्षिक योग्यता इंटर/स्नातक पास रखा है। यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। नियोजक द्वारा साक्षात्कार की स्वयं व्यवस्था करके ऑनलाइन आवेदन करने वाले प्रतिभागी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार लिया जाएगा। चयन की सूचना अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-