जाम नालियां,कूड़े का ढेर लोगो को और बना रही हैं‘बीमार-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-टीम-महराजगंज-
जाम नालियां,कूड़े का ढेर लोगो को और बना रही हैं‘बीमार’
महराजगंज:नगर पालिका परिषद महराजगंज में इन दिनों विकास के कार्य जोरों पर चल रहे हैं लेकिन वही नालियों की हालत खस्ता है। जाम नालियां और कूड़े का ढेर बनी लोगों के लिए बड़ी दुश्वारियां। लोहिया नगर वार्ड में नालियों की सफाई ना होने के कारण गंदे नालियों के पानी सड़कों पर बह रहे हैं जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है और आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इंदिरा नगर वार्ड में पिछले कई दिनों से कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है लेकिन नगरपालिका के सफाई कर्मियों द्वारा कूड़े के ढेर को साफ नहीं किया जा रहा है। जलजमाव की समस्याओं से वार्ड के लोग काफी परेशान हो रही हैं। वहीं घरों व दुकानों से निकलने वाला दूषित व बदबूदार पानी सड़कों पर फैलने से लोगों को संक्रमण होने का काफी खतरा है। कई दिनों से नालियों की साफ सफाई न होने के कारण उससे निकलने वाली दुर्गंध से अन्य लोग भी परेशान है। गंदगी के कारण इसमें पल रहे मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है। मच्छरों के आतंक से सभी परेशान हैं। इनके प्रकोप से बीमारी की आशंका बनी हुई है। वही इंदिरा नगर वार्ड में कूड़े का ढेर लगे होने की वजह से भी संक्रमण फैलने का डर है।
कस्बे के लोगों ने कहा कि उफनाई इन नालियों और लगी कूड़े के ढेर को देखकर यही लगता है कि नगर पालिका के सफाई कर्मियों की फौज क्या कर रही है। इंदिरा नगर निवासी आशीष मोदनवाल ने कहा कि यदि शीघ्र कूड़े के ढेर को साफ नहीं कराई गई तो आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। नगर में विकास की लहर तो दिख रही है। लेकिन नालों की सफाई व्यवस्था और मोहल्ले में लगे कूड़े के ढेर ही नगर पालिका के विकास की पोल खोल रही है। जिसपर जिम्मेदार लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। नगर पालिका परिषद के ईओ आलोक कुमार ने कहा कि जल्द ही नगर पालिका के नालियों और कूड़ो की सफाई करा दी जायेगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-