प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कोटेदारों द्वारा निःषुल्क पात्रों को मुफ्त राशन से भरे बैग वितरण किए गए-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी/
रिपोर्ट-गणेश कुमार-वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता-/चंदन योगी-महराजगंज-
स्लग-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में राशन से भरे झोले के साथ खाद्यान वितरण किया गया-
एंकर-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम के अंतर्गत आज महराजगंज कस्बे व देहात-इलाको मे सरकारी राशन विक्रेताओं ने सरकारी योजना के अंतर्गत राशन धारक पात्रों को मुफ्त राशन से भरे बैग वितरण किए।
कस्बे व देहात इलाकों में सरकारी राशन डीलरों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के सामने भव्य रूप से पंडाल (भांगड़े)सजा राशन धारकों को सरकार द्वारा गरीब हित के लिए चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं व कार्यक्रम की जानकारी दी।
सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट 5,5किग्रा चावल,गेहूं वितरित किया गया-
इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना और सरकार की मुफ्त अन्न योजना की प्रशंसा भी किया-कार्ड धारकों ने प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना चलाए जाना जनहित में सर्वोत्तम क़दम है-
कोरोना वैश्विक महामारी के कारण सरकार द्वारा नवंबर माह तक निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-