कमासिन बुजुर्ग में पूर्व कानूनगो तुलसी प्रसाद गुप्ता के द्वारा किया गया कंबल वितरण
1 min readमहाराजगंज के पनियरा क्षेत्र के कमासिन बुजुर्ग निवासी तुलसी प्रसाद गुप्ता (पूर्व कानूनगो) के तरफ से गरीब बुजुर्ग व विधवा महिलाओं में कंबल वितरण किया गया तथा भंडारे का भी आयोजन किया गया आपको बता दें हर साल की भांति इस साल भी पूर्व कानूनगो श्री गुप्ता जी के द्वारा 200 लोगों में ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया गया एवं श्री गुप्ता लोगों के बीच समाज सेवा का मिसाल भी बने इस अवसर पर पारसनाथ गुप्ता सुमन चौरसिया शंभू कनौजिया,विक्रम सिंह,रामकरण विश्वकर्मा,सुग्रीव राजभर वासुदेव गुप्ता चंद्रिका विलास अदालत रमन पथ अदालत लाल बचन इत्यादि लोग उपस्थित रहे