एसडीएम सदर एवं सीओ सदर द्वारा छापेमारी कर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब किया गया बरामद-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज। उप जिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान ने कोतवाली क्षेत्र के
चेहरी गांव के कुकुरगाड़े में छापेमारी कर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।-
एसडीएम ने छापे की कार्रवाई के दौरान 350 किलो लहन नष्ट करते हुए गांव में दबिश डालना शुरू किया गया।
लेकिन अवैध कच्ची बनाने के लोग मौके से भाग निकले-
जिन्हें पकड़ने के लिए आईटीएम पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
दोनों अधिकारियों के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही से कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
इस मौके पर आबकारी निरीक्षक सदर अमित कुमार दूबे,चौकी प्रभारी आईटीएम अखिलेश कुमार आदि कर्मी मौजूद थे।
इस संबंध में एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम का कहना है कि मूखबिर से सूचना मिल रही थी कि चेहरी गांव के कुकुरगाड़े टोले में अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाया जा रहा है। सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर सीओ सदर अजय सिंह,आबकारी निरीक्षक सदर अमित कुमार दूबे और चौकी प्रभारी आईटीएम अखिलेश कुमार के साथ छापेमारी कर 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 350 किलो लहन नष्ट किया गया है।
छापेमारी की जानकारी के लिए रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सम्वाददाता द्वारा एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी निरीक्षक सदर व चौकी प्रभारी आईटीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जल्द से जल्द अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं को पकड़कर कड़ी कार्यवाई की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-