भगवान परशुराम के रास्ते पर चलकर,मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ स्थापित कर रहे रामराज्य-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
भगवान परशुराम के रास्ते पर चलकर,मुख्यमंत्री योगी स्थापित कर रहे रामराज्य-
सपा बसपा का ब्राह्मण प्रेम,सिर्फ छलावा-प्रांशु दत्त द्विवेदी-
गोरखपुर-जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने आज गोरखपुर सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के विभिन्न प्रश्नों का जवाब दिया।
योगी आदित्यनाथ के कार्य की सराहना करते हुए प्रांशु द्विवेदी ने कहा कि भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग पर चलते हुए योगी उत्तर प्रदेश में राम राज्य की स्थापना कर रहे हैं। सरकार ने सभी को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ देने का काम किया है तथा आगामी 7महीनों में प्रदेश में चुनाव होना है भाजपा दूसरी बात नौजवानों के सहयोग से 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
सपा और बसपा के ब्राह्मण प्रेम को प्रदेश अध्यक्ष ने छलावा करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न ब्राह्मणों का ही हुआ है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक वर्ग विशेष के लोगों ने सपा की सरकार में ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया है। स्वयं भी ब्राह्मण वर्ग से आने वाले प्रांशु द्विवेदी ने हिंदुत्व का बिगुल फूंकने पर खुद पर बसपा सरकार के समय 9 महीने रासुका लगाकर जेल में प्रताड़ित किये जाने का भी जिक्र किया।
ब्राह्मण सम्मेलन करने वाली बसपा पर वार करते हुए कहा कि बसपा ने ब्राह्मणों के साथ सर्वाधिक धोखा किया है।
बहुचर्चित गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के कद्दावर नेता रहे उनके चाचा स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने गेस्ट हाउस कांड के दौरान मायावती को बचाया था,लेकिन मायावती ने सब कुछ भुला कर उनके चचेरे भाई स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी के पुत्र पर फर्जी मुकदमे करवाए थे।
*ब्राह्मण समाज का जितना सम्मान भाजपा में है उतना किसी और पार्टी में नहीं है-
युवाओं को पार्टी से जोड़ने के सवाल का जवाब देते हुए प्रांशु ने कहा योगी सरकार ने प्रदेश के 4.5लाख युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी देने का कार्य किया और अभी 1 लाख युवाओं को और सरकारी नौकरी मिलने जा रही है।
गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में युवाओं को टिकट दिए जाने के सवाल पर आगामी विधानसभा चुनाव में युवा चेहरों को भाजपा द्वारा सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया जाने का आश्वासन भी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया।
ब्राह्मण,युवा के साथ-साथ किसान को भी भाजपा के साथ बताते हुए कहा कि किसानों को समय पर गन्ना भुगतान किया गया है,प्रदेश के किसान सरकार के कामकाज से खुश हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय,क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह,मीडिया प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव,दिलीप मिश्रा,महानगर अध्यक्ष पवन यादव,संतोष जायसवाल उपस्थित रहे।
नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण-
प्रेस वार्ता के उपरांत गोरखपुर से देवरियां व अन्य जनपदों के दौरे पर जा रहे प्रदेश अध्यक्ष का छात्र नेता सूरज राय ने पैडलेगंज चौराहे पर व क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सुमित राय के नेतृत्व में मोहद्दीपुर चौराहे पर भारी संख्या में युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया, प्रदेश अध्यक्ष ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
हिमांशु श्रीवास्तव
मीडिया प्रभारी
भाजयुमो गोरखपुर।-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-