गोरखपुर-हिरोमोटो कॉर्प-10वी सेलिब्रिटी मनाने की तैयारी जोरों पर- ग्राहकों को ने ख़रीद पर मिलेगा कैसबक-
1 min readस्लग-गोरखपुर/हीरो मोटोकॉर्प की 10वी सेलेब्रेशन की तैयारी जोरों पर-
डीपी मोटर्स को दुल्हन की तरह सजाया गया-
सेलिब्रेशन के अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प देशभर में दे रही है 10 करोड़ का कैशबैक-नितिन मातनहेलिया-डीपी मोटर्स एमडी-
एंकर-हीरो मोटोकॉर्प को होंडा से अलग हुए पूरे 10 साल होने जा रहे है इसके मद्देनजर हीरो मोटोकॉर्प देशभर के सभी हीरो के शोरूम पर सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रही है आपको बता दे कि पहले हीरो होंडा मिलकर बाइक्स का निर्माण करती थी लेकिन 10 साल पहले हीरो मोटोकॉर्प ने होंडा से नाता तोड़ दिया अब सभी प्रकार की मोटरसाइकिल हीरो मोटोकॉर्प खुद निर्माण करता है 10 साल 9 अगस्त को होंडा से अलग हुए हीरो मोटोकॉर्प को होने जा रहे है जिसको लेकर कंपनी जश्न की तैयारी कर रही है साथ ही देशभर में हीरो की गाड़िया खरीदने वाले ग्राहकों को कम्पनी 10 करोड़ के कैशबैक का आफर भी दे रही है डीपी मोटर्स के एमडी नितिन मातनहेलिया ने बताया है कि हीरो मोटोकॉर्प लगातार 20 वर्षो से विश्व मे नंबर एक कि पायदान पर कायम है पूरे भारत मे हीरो के जितने भी टच पॉइंट है सभी जगह सेलिब्रेशन की तैयारियां चल रही है और 9 अगस्त को सेलिब्रेशन मनाया जाएगा हीरो के ग्राहकों की चढ़ बढ़ कर हीरो मोटर के ख़रीददारी को देखते हुए कंपनी ने 1अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक एक विशेष आफर चला रही है इन तारीखों का बीच जो भी ग्राहक गाड़ियों की बुकिंग करवाएगे उसको कैशबैक मिलेगा देश भर में हीरो मोटोकॉर्प 10 करोड़ का कैशबैक अपने ग्राहकों को दे रही है साथ ही डीपी मोटर्स जोकि नियर मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवरिया रोड गोरखपुर में स्थित है अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अच्छी से अच्छी सेवा देने का प्रयास कर रहा है हमारे यहाँ अत्याधुनिक मशीन है जिसके द्वारा गाड़ियों की बेहतर सर्विसिंग की जाती है समय-समय पर फ्री सर्विस कैम्प का लगाया जाता है।
और किसी भी तरह की ग्राहकों समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने का प्रयास तत्काल किया जाता है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-