3 माह पूर्व हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल.आरोपी गिरफ्तार-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
तीन माह पूर्व खोराबार क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में एक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि कुसम्ही बाजार निवासी सूरज जायसवाल व शुभम जायसवाल हर्ष फायरिंग वाले वीडियो में शामिल हैं।
पुलिस ने हर्ष फायरिंग और मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एक और आरोपी को सोमवार को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उसके साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान कुसम्ही निवासी शुभम जायसवाल के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक,तीन माह पूर्व खोराबार क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में एक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि कुसम्ही बाजार निवासी सूरज जायसवाल व शुभम जायसवाल हर्ष फायरिंग वाले वीडियो में शामिल हैं। इसी के साथ एक और वीडियो सामने आया जिसमें एक युवक को बुरी तरह डंडे से मारापीटा जा रहा है।
सूरज जायसवाल को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। फरार चल रहे शुभम जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-