नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
September 13, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी,पनियरा स्वास्थ्य केंद्र पर सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां-पहले नंबर आने के लिए लोगों में ढक्का-मुक्की-

1 min read

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-उत्तर-प्रदेश-
क़लमकार-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-उत्तर प्रदेश-
कोरोना पर वार वैक्सीन लगवाने के लिए बूथों पर हो रहा हंगामा,बुलानी पड़ रही अलग से पुलिस-
सोशल डिस्टटेसिंग की खूब उड़ाई जा रही धज्जियां-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा-महराजगंज-
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नगर पंचायत के लोगों में टीकाकरण कराने के लिए पनियरा स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार बढ़ती भीड़ के साथ कोरोना टीके लगवाने के लिए उत्सुक-
कोविद के टीके लगवाने एवं भीड़ काबू करने के लिए पनियरा पुलिस का प्रयास जारी-


रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
गहमा-गहमी,हंगामे को काबू करने ले लिए पनियरा के कई पुलिसकर्मी भी हैं रहतें हैं मौजूद-
टीकाकरण करवाने के लिए भेड़,भीड़ ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी,भूलकर धज्जियाँ उड़ाने में मस्त-
एंकर-महराजगंज-जिले में वैश्विक महामारी तीसरी लहर को देखते हुए कोविड का टीका लगवाने के लिए अब बूथों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है,इसकी वजह से बूथों पर जबरदस्त हंगामा भी हो रहा है। पिछले कई दिनों से पनियरा स्वास्थ्य केंद्र मैं वैक्सीनेशन का काम लगातार चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा भी किया। इसकी सूचना 112 पर स्वास्थ्यकर्मियों ने दी। पुलिस ने लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया। इस बीच स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पर शुक्रवार को 300सौ से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया है।
पनियरा स्वास्थ्य केंद्र बूथ पर टीका लगवाने के लिए जो लोग सुबह से ही कतार में लगते हैं,उनका नंबर 4 से 5 से घंटे के बाद आ रहा है। स्थिति ऐसी हो जा रही है कि लोगों का धीरज जवाब दे जा रहा है। कुछ लोग तो जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा रहा हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन कर रही कर्मचारियो पर आधार कार्ड जैसी प्रूफ को फेंक देने का आरोप राजवाड़ा कला निवासी दिलीप पासवान ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य केंद्र पर स्लॉट बुकिंग और समय पर पहुंचने के बाद भी वैक्सीन नहीं लगाई गई। वही कमासिन निवासी संतोष यादव ने बताया कि पिता को वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचा तो बताया कि टीका खत्म हो गया है और आज नहीं लग पाएगा अगले दिन आइएगा
नगर पनियरा से वैक्सीन लगवाने आई शुशीला भार्गव-पूनम,आरती-सहित कई महिलाएं व पुरुष लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर अभद्रता एवं आधार कार्ड फेंकने का आरोप लगाया। इसके अलावा पहले भी स्टॉप नर्स से मारपीट का जो मामला आया था बस इन्ही सब कारणों से मार-पीट स्वास्थ्य कर्मियों से हुई थी-और लोगों के बीच कहासुनी हुई थी-
पनियरा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि भीड़ की वजह से बूथों पर दिक्कतें आ रही है। इसके बाद भी लगातार टीकाकरण किया जा रहा है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-उत्तर प्रदेश/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806