कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अन्त्येष्टि स्थल का किया शिलान्यास-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
रिपोर्टर राममणी चौरसिया-कैम्पियरगंज-
कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
बुधवार को ग्राम सभा मछली गांव में अंत्येष्टि स्थल एवं विभिन्न सड़क परियोजनाओं की शिलान्यास कैंपियरगंज विधानसभा के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने किया-
उन्होंने ने कहा कि बहुत दिनों से अंत्येष्टि स्थल एवं सड़क परियोजनाओं नही हो पाने से ग्रामीणों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है-
अब शिलान्यास हो जाने से क्षेत्र में काफ़ी लोग हर्षित दिख रहे हैं-
अब लोग रोड की समस्या एवं अंत्येष्टि घाटों पर सुचारू रूप से दाह संस्कार कर सकेंगे-
अन्तयेष्टि स्थल का चिन्हाकन न हो पाने के कारण लोगों को करमैनी घाट पर जाना पड़ता था-
शिलान्यास कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए केदारनाथ नायक, पीआरओ राजेश सिंह,शमशेर सिंह एवं गौतम सिंह,अजय गिरी रघुनाथ सिंह,ब्लाक प्रमुख अश्वनी जायसवाल सहित ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-