विश्वकर्मा सम्माननिधि योजना का छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र महराजगंज जिला उद्योग द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष-2022-23 के प्रथम व द्वितीय चरण के कुल 400 लाभार्थियों का 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन भव्य शुभारंभ किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर जिला उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन करते हुए लाभार्थियों के उज्ववल भविष्य का कामनाकिया एवं टूल किट वितरण के बाद लाभार्थियों का स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया एवं मुद्रा लोन के बारे में विस्तारीत रूप से चर्चा कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए छः दिवसीय प्रक्षिक्षण सर्टिफिकेट भी वितरित किया-
छः दिवसीय आवासीय प्रक्षिक्षण अखिलेश श्रीवास्तव ट्रेनर के नेतृत्व किया गया,
जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र महराजगंज शिव इंटर कॉलेज रामपुरवा में छः दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेनर प्रकाश चंद पांडेय,चंद्र भूषण दुबे,वीरेंद्र तिवारी के देख-रेख छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सकुशल करवाया गया-
06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लाभार्थियों को उनके ट्रेड से सम्बन्धित टूलकिट तथा 1 हजार 500 की धनराशि की धनराशि प्रति लाभार्थी के खाते में मानदेय के रूप में प्रशिक्षणदायी संस्था उत्तर प्रदेश डिजाईन एवं शोध संस्थान,लखनऊ द्वारा प्रेषित किया जायेगा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-