महराजगंज में पशु तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़,सिपाही और तस्कर घायल-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज में पशु तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़,सिपाही और तस्कर घायल-
महराजगंज सदर कोतवाली के बौलिया राजा गांव के सिवान में पुल के पास पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। आमने-सामने की मुठभेड़ में दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग की गई।
जिसमें एक पशु तस्कर को गोली लगी है वहीं इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल के हाथ में भी गोली लगी है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा । घायल तस्कर और कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली खबर के मुताबिक पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर पिकअप से गौ तस्करी में पशुओं को लाद कर बिहार जाने की फिराक में है।
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की थी लेकिन पिकअप कर लदे पशुओं के साथ तस्कर पुलिस बैरियर तोड़कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने पीछा कर बौलिया राजा गांव के पास घेराबंदी कर दिया। खुद को घिरा हुआ देख पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस का एक सिपाही जिसका नाम राजू यादव और एक तस्कर भी घायल है। जिसका इलाज जारी है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज