नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
September 13, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

वांछित चल रहे 25 हजार रु0 के इनामिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार-

1 min read

रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-

थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर- 14.04.2023*

हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे 25 हजार रु0 के इनामिया 02 अभियुक्तगण पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,01अवैध पिस्टल बरामद तथा 01 अन्य 25 हजार रु0 का वांछित इनामिया अभियुक्त भी गिरफ्तार-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जाने रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष पिपराईच व स्वाट प्रभारी मय टीम के नेतृत्व में आज दिनांक 14.04.2023 को थाना पिपराईच क्षेत्र में अपराधियों की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था कि इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही फायरिंग करके जंगल में भाग गये । पुलिस द्वारा जंगल में पीछा किया गया, जंगल में अभियुक्तगणों की बाईक असंतुलित होकर गिर गयी । बाईक पर पीछे बैठा अभियुक्त वहां से भागने का प्रयास करने लगा, कितुं बाईक चला रहा अभियुक्त पुलिस पर फायरिंग करने लगा, पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया । घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु CHC लाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, घायल की स्थिति सामान्य है । पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति का नाम तेजस्वी पटेल पुत्र छेदि पटेल निवासी रिठिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर है व पुलिस मुठभेड़ के दौरान भागने का प्रयास कर रहे अपराधी को भी पुलिस द्वारा हिरासत ले लिया गया है जिसका नाम पवन राजभर पुत्र रामनेवास निवासी हरखापुर थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर है । ज्ञातव्य हो कि अभियुक्तगण उपरोक्त मु0अ0सं0 302/23 धारा 302,307,147,148,149 भादवि0 व 7 सी.एल.ए. एक्ट में वांछित चल रहे थे । मुकदमा उपरोक्त में चल रहे वांछित अन्य 01 अभियुक्त रामपाल राजभर पुत्र गुलाब निवासी ग्राम हरखापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को भी गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में 02 नामजद अभियुक्तगण 1. सत्यपाल राजभर उर्फ नाटे पुत्र गुलाब निवासी हरखापुर थाना पिपराईच गोरखपुर 2. मुकेश राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी पादरी बाजार, भरटौलिया थाना शाहपुर गोरखपुर तथा अभियुक्तगणों शरण देने के आरोप में 02 शरणदाता 1.अमित पटेल उर्फ मिकिन्स पुत्र गणेश पटेल 2.आकाश पाल पुत्र राजकुमार निवासीगण मगडीहा थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता(25 हजार रूपये इनाम घोषित) व आपराधिक इतिहास-*
*1.तेजस्वी पटेल पुत्र छेदि पटेल निवासी रिठिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर*
i.मु0अ0सं0 549/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना पिपराईच
ii.मु0अ0सं0 129/23 धारा 147, 148, 149, 323, 352, 452 आईपीसी थाना पिपराईच
iii.मु0अ0सं0 302/23 धारा 147/148/149/302/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना पिपराईच
iv-मु0अ0सं0 312/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना पिपराईच

2.पवन राजभर पुत्र रामनिवास निवासी हरखापुर थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर-
i.मु0अ0सं0 161/22 धारा 323, 354, 354(क), 354(ख),452,504,506 आईपीसी थाना पिपराईच
ii.मु0अ0सं0 636/22 धारा 294,323,504 आईपीसी थाना पिपराईच
iii.मु0अ0सं0 403/19 धारा 307 आईपीसी थाना पिपराईच
iv.मु0अ0सं0 003/20 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर अधिनियम थाना पिपराईच
v.मु0अ0सं0 /17 506 धारा आईपीसी थाना पिपराईच
vi.मु0अ0सं0 0069/22 धारा 323/506 आईपीसी थाना पिपराईच
vii.मु0अ0सं0 129/23 धारा 147, 148, 149, 323, 352, 452 आईपीसी थाना पिपराईच
viii.मु0अ0सं0 180/18 धारा 354क/294/323/504/506 आईपीसी थाना पिपराईच
ix. मु0अ0सं0 281/17 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना पिपराईच
x.मु0अ0सं0 302/23 धारा 147/148/149/302/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना पिपराईच
xi.मु0अ0सं0 312/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना पिपराईच

*3. रामपाल राजभर पुत्र गुलाब निवासी ग्राम हरखापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर*
i. मु0अ0सं0 549/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना पिपराईच
ii.मु0अ0सं0 129/23 धारा 147, 148, 149, 323, 352, 452 आईपीसी थाना पिपराईच
iii.
मु0अ0सं0 302/23 धारा 147/148/149/302/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना पिपराईच

गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 302/23 धारा 302,307,147,148,149 भादवि0 व 7 सी.एल.ए.एक्ट थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर

पुलिस के द्वारा बरामदगी-
1.पिस्टल.32 बोर-
2-01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस
3.घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
2.उ0नि0 जयप्रकाश सिंह यादव थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
3.उ0नि0 नागेन्द्र मणि थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
4.उ0नि0 आलोक कुमार सिहं थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
5.
उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
6.उ0नि0 आदित्य उपाध्याय थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
7.उ0नि0 राकेश कुमार सिहं थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
8.हे0का शिवगोविन्द थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
9.का0 अशोक कुमार थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
10.का0 सुजीत सिंह थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
11.का0 बृजेश यादव थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
12.का0 संजीव यादव थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
13.का0 भानू प्रताप सिहं थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
14.म0का0 विद्या उपाध्याय थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
15.निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा टीम प्रभारी स्वाट/एसओजी जनपद गोरखपुर-
16.हे0का0 रामएकबाल राव एसओजी टीम जनपद गोरखपुर
17-हे0का0अरुण खरवार एसओजी टीम जनपद गोरखपुर
18-हे0का0करुणा पति तिवारी एसओजी टीम जनपद गोरखपुर
19.का0 रवि चौधरी एसओजी टीम जनपद गोरखपुर
20.प्रभारी उ0नि0 छोटेलाल राय सर्विलांस टीम जनपद गोरखपुर
21.हे0का0 मनोज चौरसिया सर्विलांस टीम जनपद गोरखपुर
22.हे0का0 अरुण यादव सर्विलांस टीम जनपद गोरखपुर
23.हे0का0 नमित मिश्रा सर्विलांस टीम जनपद गोरखपुर
24.का0 गणेश शंकर पाण्डेय सर्विलांस टीम जनपद गोरखपुर
25.का0 अशोक चौधरी सर्विलांस टीम जनपद गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806