चिलुआताल थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे युवक ने कर ली खुद्खुशी-
1 min readचिलुआताल थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे युवक ने कर ली खुद्खुशी-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-चिलुआताल-
गोरखपुर-
चिलुआताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहरीपुर श्यामनगर में किराये का कमरा लेकर रह रहे युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। अपने ही गमछे से फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया-
सूचना पाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची चिलुआताल थाने पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीपीगंज थाना क्षेत्र के चौकमाफी निवासी अमित पांडेय (21 वर्षीय) चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर बाजार के श्याम नगर मुहल्ले में पारसनाथ साहनी के टिनशेड के बने मकान में किराये का कमरा लेकर अपनी बुआ के लड़के आदित्य पांडेय के साथ अपना जीवन यापन कर रहा था और पढ़ाई-लिखाई का कार्य था।
सूत्रों से पता चला कि आदित्य पांडेय अपनी चाची को बीएड की परीक्षा दिलाने चला गया था-
अमित अपने कमरे पर अकेला ही था-
शुक्रवार की देर रात वापस आने पर कमरा अन्दर से बन्द मिला और आदित्य ने काफी आवाज दी लेकिन कमरा नहीं खुला तो अगल-बगल के लोगों को बुलाया-
और कमरे के दरवाज़े को तोड़ा गया जब कमरे के अंदर आदित्य पहुंचा तो अमित फंदे से लटकता मिला और अमित ने आत्महत्या कर ली थी-
तब जाकर खुदकुशी का पता चला। वहीं लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी।
आनन-फानन में चिलुआताल पुलिस मौक पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया-
अमित की मां का 2005 में तो पिता का 2009 में निधन हो गया है। अमित अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उससे छोटे दिनेश व हिमांशु अपने पैतृक निवास व रिश्तेदारों के संरक्षण में रहकर जीवन यापन करते हैं।
समाचार लिखे जाने तक चिलुआताल एसओ ने हमारे संवाददाता से बताया की अभी मामले में किसी खुदकुशी का कारण पता नही चल पाया है जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी प्राप्त होगी वैसे सूचना दे दी जाएगी-
और दोषियों का पतालागकर कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-