आजादी का अमृत महोत्सव:शहीद की धरती के लोगों ने तरकुलहा देवी मंदिर प्रांगण में सुना सीएम योगी का संदेश-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर/
आजादी का अमृत महोत्सव:शहीद की धरती के लोगों ने तरकुलहा देवी मंदिर प्रांगण में सुना सीएम योगी का संदेश
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर/
गोरखपुर।9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी कांड के 97वीं वर्षगांठ पर’आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर हर शहीद स्थल पर 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नाटक का मंचन होना है 9 अगस्त को हर शहीद स्थली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काकोरी में चल रहे कार्यक्रम और उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया शहीद स्थल चौरीचौरा के तरकुलहा देवी मंदिर परिसर में शहीद स्थली के लोगों ने मुख्यमंत्री का काकोरी से प्रसारित संदेश सुना गोरखपुर के चौरीचौरा के तरकुलहा देवी मंदिर प्रांगण में आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत काकोरी में चल रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने आजादी के दीवानों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सजीव प्रसारण में वीरगाथा सुनी इस अवसर पर गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरण आनंद सहित अनेक अधिकारी भी उपस्थित रहे.इससे पहले जिलाधिकारी ने तरकुलहा मंदिर पहुँचकर शहीद बंधू के शहीद स्मारक पर मत्था टेका और नमन किया तथा माता तरकुलहा का पूजा अर्चना भी किया।
चौरी चौरा के शहीद स्मारक पर भी विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिसमे तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता नायब तहसीलदार अलका सिंह ईओ जितेंद्र सिंह ज्योति प्रकाश गुप्ता विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र यादव परशुराम गुप्ता सोनू चौरसिया सहित कई लोग उपस्थित रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-