बिशप अकादमी स्कूल के अध्यापक ने छात्र को बेरहमी से पीटा-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
बिशप अकादमी स्कूल के अध्यापक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत-
महराजगंज। जनपद के नगर में स्थित बिशप अकादमी के अध्यापक पर 9 वर्षीय कक्षा 4 के छात्र को बेरहमी से पीटने का परिजन ने आरोप लगाया है। बच्चे के अभिभावक ने स्थानीय जेल चौकी पर शिकायती पत्र देकर उक्त अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है। आरोप है कि बिशप अकादमी के अध्यापक अनुज मणि त्रिपाठी ने कक्षा 4 के छात्र गौरांग मिश्रा पुत्र सत्येंद्र कुमार मिश्रा को बेरहमी से पीटा। छात्र रोते हुए घर पहुंचा और वहां वह बेहोश हो गया। होश आने पर अपनी मां को अध्यापक द्वारा बुरी तरह पीटने की बात बताया। छात्र के पिता ने नजदीकी पुलिस चौकी पर तहरीर देकर बताया कि छात्र को अंदरूनी चोटें आई हुई हैं और इसका मेडिकल कराकर आरोपी अध्यापक पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उसके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाए।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-