पनियरा-नाबार्ड द्वारा प्रायोजित आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम का बैठक ब्लॉक सभागार में सम्पन्न-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
नाबार्ड द्वारा प्रायोजित आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड पनियारा में 15दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह,ब्लाक प्रमुख पनियरा बेद प्रकाश शुक्ला,डीडीएम नाबार्ड कृष्ण कुमार,बीडीओ पनियरा सुशांत सिंह,एडीओ,आईएसबी अरुण श्रीवास्तव,डीएमएम,एनआरएलएम,अजय पांडे द्वारा दिप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया।
यह प्रशिक्षण नाबार्ड एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से संचालन”विभा सेवा संस्थान”द्वारा किया गया-उसी क्रम में दूसरा बैच विकासखंड पनियरा के गोनहा गांव में आयोजित होना है यह प्रशिक्षण 11 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक चलेगा।
रफ्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा महराजगंज-