छात्रों का निष्कासन फीस वृद्धि का समाधान नहीं-सौरभ कुमार-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापाति-गोरखपुर-
26 जुलाई 2023
गोरखपुर महानगर-
अभाविप ने विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता,शुल्क वृद्धि तथा कार्यकर्ताओं पर लगे गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमों के खिलाफ किया प्रदर्शन-
छात्रों का निष्कासन फीस वृद्धि का समाधान नहीं:-सौरभ कुमार गौंड-
शिक्षा के मन्दिर को कलंकित करने के हो रहे कुत्सित प्रयास-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता,शुल्क वृद्धि तथा कार्यकर्ताओं को हुए जेल तथा उन पर गंभीर धाराओं में लगे फर्जी मुकदमों के विरुद्ध विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया।
अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों से जुड़ी समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही हैं,लेकिन यह बेहद ही दुर्भाग्य की बात है कि विश्वविद्यालय की समस्याओं के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली छात्रशक्ति को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें अपराधी बनाया जा रहा है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई शुल्क वृद्धि आसमान छु रही है तो वही विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के आकड़ो में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही हैं,इन्ही सभी विषयों को लेकर आज अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
डीडीयू गोरखपुर कुलपति राजेश सिंह की तस्वीर-
उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेश सिंह द्वारा शिक्षा के मंदिर को जिस प्रकार से कलंकित करने के कुत्सित प्रयास किये जा रहे अभाविप इसकी कठोर शब्दों में निंदा करती है तथा विश्वविद्यालय परिसर में ऐसी विभत्स घटना को रोकने के लिए कार्यकर्ताओं के जेल तथा उन पर लगे फर्जी मुकदमों के बाद भी अभाविप छात्रशक्ति की लड़ाई लड़ती रहेगी।
विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही प्रवेश परीक्षा में व्याप्त अनियमितताओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रतिदिन परीक्षा होने से पूर्व ही प्रश्न पत्र आउट हो जाने की घटनाएँ सामने आ रही है,हाल ही में हुई एलएलएम प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय के कर्मचारी ने पेपर होने से पहले पेपर आउट करने का काम किया है इसमें सम्मिलित सभी पर कार्रवाई होनी चाहिये।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-