कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति को,दबंग ने बुरी तरह पीटा-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा-महराजगंज
कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति को दबन्द व्यक्ति ने बुरी तरह किया पिटाई-
कुशीनगर निवासी अपने परिवार को छोड़कर पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुजुरी में जीवन यापन करने के लिए किराया का मकान लेकर कबाड़ी का काम करने आया था कि बीती रात को कबाड़ी को बैदा टोला करमहवा का रहने वाला वकील पुत्र राजाराम ने बुरी तरह मरते हुए लहूलुहान कर दिया-
कबाड़ी का काम करने वाला व्यक्ति
ग्राम मराडविदवलिया टोला वर ईपट्टी थाना नौरंगिया जिला कुशीनगर का बताया जा रहा है-
बैदा निवासी वकिल पुत्र राजा राम ने बुरी तरह से लात,घुसा,लाठी डंडे से मार कर मरडनासन्न किया दिया-
मारपीट की घटना को जब अगल बगल के ग्रामीणों ने देखा तो बीचबचाव करते हुए कबाड़ी की हालत गंभीर देखते हुए त्तकाल पुलिस एवं एम्बुलेंस108 को फोन कर घटना की जानकारी दी गई-
पुलिस को फोन करते देख मारने वाला व्यक्ति फ़रार हो गया-
जिसको डायल 108 के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा भेजा गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है-
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पनियरा,
मुजुरी चौकी इंचार्ज रोहित यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली-
स्वाथ्य केन्द्र पनियरा पर पहुंच कर हल्के के सिपाही ने मामले का संज्ञान लेते हुए का क़ानूनी कार्यवाही करने की बात कही-
वही इस मामले में एसओ पनियरा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि व्यक्ति का तलास किया जा रहा है,मिलते ही तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-