हर्सोल्लास के साथ”हर घर तिरंगा”अभियान को लेकर निकाला गया बाइक रैली-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-न्यूज़-महराजगंज-
14-08-23-सोमवार-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा-देशभर में हर घर तिरंगा अभियान जोरशोर से चल रहा है.पनियरा ब्लॉक में आयोजित हर घर तिरंगा बाइक यात्रा में कई ग्राम सभाओं के प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ब्लॉक प्रमुख आदि लोग शामिल हुए.
ब्लॉक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ला ने कहा कि इस साल भी लोगों के घर में तिरंगा अभियान को लेकर काफी उत्साह है.15 अगस्त पर हर घर में तिरंगा लहराएगा.आजादी के अमृत महोत्सव को हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है.
वहीं ब्लाक परिसर से ग्राम प्रधानों एवं सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा बाइक सवारों ने नारे लगाते हुए पूरे कस्बे में बाइक लेकर घुमाया तथा लोगों से अपने घर तिरंगा लगाने की अपील करते नजर आए। इस दौरान भाजपा नेता विरेन्द्र सिंह प्रधान,प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश सिंह,राजेश पाल,ग्राम प्रधान अमरजीत यादव,शिवाकान्त दूबे,सूरज,शिवकुमार यादव,सग्गिर खान,
एवं ग्रामविकास अधिकारियों सहित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-