छात्र से प्रिंसिपल ने किया मारपीट,पैरेंट्स से अभद्रता का गंभीर आरोप-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
कक्षा नौ के छात्र के साथ मारपीट एवं पैरेंट्स से अभद्रता करने का प्रिंसिपल के ऊपर लगा गंभीर आरोप-
कैटलिस्ट हाइब्रिड स्कूल के प्रिंसिपल ने मारपीट की शिकायत को लेकर पहुंचने पैरेंट्स,स्कूल के तिलमिलाए प्रिंसिपल ने पैरेंट्स से किया खूब अभद्रता-
जनपद-गोरखपुर-
आपको बताते चलें कि महानगर गोरखपुर कैटलिस्ट हाइब्रिड स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा अरीना बेगम ने आरोप लगाया है कि स्कूल की प्रिंसिपल रीना सिंह द्वारा मेरे बच्चे अरहम आलम को आए दिन शारीरिक और मानसिक प्रातड़न करती रहती हैं
अरीना बेगम ने रफ़्तार इंडिया मंडल संवाददाता से बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल ने 25 अगस्त को उनके लड़के को स्कूल की प्रिंसिपल ने मारा-पीटा,लड़का रोते,लड़खड़ाते घर की दहलीज़ तक पहुंचा,डरे सहमे हाल में देख मैं अपने बच्चे से पूछी तो वह काफ़ी डरा-सहमा दिखाई दे रहा था और बताने की स्थिति में नहीं था बहुत पूछने के बाद उसने बताया कि प्रिंसिपल ने मुझे मारा है।
यह बात सुनकर मैं भी काफ़ी डर गई कि मेरा मेरा मासूम बच्चा क्या ग़लती किया कि स्कूल प्रिंसिपल साहब इतनी पिटाई कर दी मैं किसी तरह अपने पति के साथ बच्चे को लेकर स्कूल पर जाकर प्रिंसिपल से पूछा तो मेरे साथ भी अभ्रद व्यवहार करना शुरू कर दिए-
उन्होंने विशेष धर्म का नाम लेते हुए कहा कि “तुम लोग शिक्षा लेने का अधिकार नहीं”-
इन मामलों को लेकर जिला शिक्षा निरीक्षक जनपद गोरखपुर से मिलकर इसकी हमने शिकायत की जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कर कर दोषी पर सख्त-सख़्त कार्रवाई की जाएगी-
जबकि सरकार द्वारा बार-बार यह कहा जाता है की सभी को शिक्षा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।
अगर समाज में इस तरह स्कूल की प्रिंसिपल रीना सिंह जैसे रहेंगे तो सरकार के मनसा कभी पूरी नहीं हो सकती।
सरकार को चाहिए कि ऐसे विद्यालयों को चिन्हांकन कर इनके खिलाफ शख्स से सख्त कार्रवाई करें ताकि सभी बच्चों को शिक्षा सुचारू व सामान्य रूप से मिल सके-
घटना क्रम के बारे में बेगम ने बताया कि उनके बच्चे का नाम विद्यालय की प्रिंसिपल ने 15 सितंबर को नाम काट दिया है और बच्चों की टी.सी.बनाकर मुझे पकड़ा दिया गया है विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा हमारे बच्चे का भविष्य अंधकार में कर दिया है जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर से मैं कहना चाहती हूं कि तत्काल इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए और मेरे बच्चे का भविष्य अंधकार से बचाया जाए-
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या इस आरोपों में कितनी सच्चाई है,अगर सच्चाई है तो ऐसे तानाशाह प्रिंसीपल और शिक्षक के ऊपर कब चलेगा बाबा का बुलडोज़र-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-