पनियरा-मुजूरी-नालियों में संक्रमित जलजमाव से संक्रमित जलजनित बीमारियों से मंडरा रहा ख़तरा-जगह-जगह दुर्गन्ध कूड़ो का लगा अम्बार-
1 min read महराजगंज-पनियरा-मुजूरी-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरुचरन प्रजापति-महराजगंज-यूपी-
स्लग-संक्रमित जल जनित बीमारियों से मंडरा रहा है खतरा–मुजूरी चौराहे के इर्दगिर्द दुर्गंध भरे कूड़ो के ढेर से संक्रमण का ख़तरा बढ़ा-
एंकर-ब्लॉक पनियरा के अंतर्गत ग्राम मुजूरी चौराह के इर्द-गिर्द कई जगहों पर कचरों का अंबार लगा हुआ है-
मुजूरी चौराहों पर जगह-जगह हो रहे कचरो के दुर्गन्ध से आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है सिचाई डाक बंगले(कॉलोनी)के मुख्य मार्ग पर कचरा का अंबार लगा हुआ है और काफ़ी दुर्गन्ध के कारण उस रास्ते पर ग्रामीणों एवं सुबह टहलने जाने वालों के लिए सरदर्द बना हुआ है-
और चौराहे से जाने के लिए सिंगल रोड आने-जाने में काफ़ी मुस्किलों का सामना करना पड़ रहा है जब कि उक्त रास्ते पर सिचाई विभाग एवं अन्य अधिकारियों का आना जाना हमेशा रहता है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर अमल नही कर रहें हैं-
तथा मुजूरी चौराहा से बैदा-नहर रोड गढ्ढे में तब्दील है जलजमाव की स्थिति बना हुआ है जिसपर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी के अमल नही ले रहा हैं-
गांव में स्थित नालियां काफी गंदगी एवं जलजमाव में तब्दील हो गई है-
वही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सतीस चैहान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बारिस बंद होते ही नालियों की सफ़ाई एवं टूटे-फूटे आवागमन के रोज़मर्रे के रास्ते पर राबिस,ईट के टुकड़े डाले जाएंगे-
उक्त सम्बन्ध में दूरभाष द्वारा खंड विकास अधिकारी से हमारे संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि सीघ्र ही सर्वे कराकर समस्यओं का समाधान कराया जाएगा-
ग्रामीणों को जलजमाव व दुर्गंध से अति सीघ्र निदान दिलाया जाएगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा-महराजगंज-