450करोड़,की लागत से बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का पीएम ने किया शिलान्यास-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-समाचार वाराणसी-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-यूपी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Varanasi International Cricket Stadium)का शिलान्यास किया.
इस दौरान वहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता और सचिन तेंदुलकर,सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे खेलों के महारथी मंच पर मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम सबसे पहले गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान वे सीएम योगी के साथ एक खुली जीप में सवार दिखाई दिए। इसके बाद सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में करीब पांच हजार से अधिक महिलाओं से संवाद भी करने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की अगवानी के साथ सभी कार्यक्रमों में मौजूद दिख रहे हैं। पीएम मोदी राजातालाब गंजारी पहुंचकर 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस दौरान 1983 क्रिकेट विश्वकप के विजेता खिलाड़ियों और अन्य नामचीन क्रिकेट के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
लगभग 30 हजार क्षमता वाले स्टेडियम की वास्तुशैली काशी और सनातन धर्म के अनुकूल होगी,जिसमें भगवान शिव की महिमा दिखेगी। अर्धचंद्राकार छत,त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट,घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था,बिल्डिंग पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-वाराणसी-